आपके जीवन में बहित जल्द खुशिया आने वाली है महादेव आपके और आपके परिवार की हर इच्छा पूरी कर देंगे ऐसा अच्छा संकेत देने के लिए आपके सपने आये है ऐसा सपना देखर डरने वाली बात नहीं है।
महादेव आपसे खुश होकर आपको आशीर्वाद देने के लिए आपके सपने में आये है आपको नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है और आप महादेव को दिल से याद करके उनसे कुछ माँगा है तो महादेव आपकी नौकरी में बहोत जल्द तरक्की करवाएंगे।
जल्द ही कोई अच्छी सी नौकरी मिल जाएगी और अगर आप उसमे मन लगाकर और अच्छी नियत से काम करेंगे तो महदेव की कृपा से आपकी जल्द ही तरक्की हो जाएगी और हर रोज महादेव को जल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लेकर आपने काम की शुरुआत करनी चाहिए।
आने वाली सभी परेशानी महादेव की कृपा से दूर हो जाएगी कोई शत्रु आपके परिवार को नुकशान पहुंचने की कोशिश करेगा तो महादेव उसे दंड देंगे और आपके परिवार की हर शत्रु से रक्षा करेंगे।
आपका कारोबार तेजी से चलने लगेगा आपको अच्छी नियत से और सच्चे मार्ग से अपना कार्य करना है जिससे आपको बहोत सारा धनलाभ होगा और आपका कारोबार ऐसे ही चलता रहेगा।
आपका कार्य बहोत तेजी से चल रहा है और कोई आपके कार्य की तरक्की देखकर आपको नुकशान पहुंचने की कोशिश करने वाला है तो ऐसे संकट के समय में महादेव आपकी रक्षा करेंगे।
महादेव आपसे नाराज हुए है आपने अगर किसी को नुकशान पहुंचने की कोशिश की है तो या फिर करने वाले है तो आपको वो काम नहीं करना है क्युकी महादेव ऐसे लोगो को क्षमा नहीं करते।
महादेव के मंदिर जा कर नंदी के कान में अगर आप अपनी इच्छा और मनोकामना व्यक्त करेंगे को दोनों आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे कहा जाता है।
गणेश जी तो है ही विघ्न हरता और महादेव देवो के देव अगर ये दोनों आपके सपने में आये है तो आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी हर मुश्किल समय चला जायेगा और आपके सारे कार्य सकुशल समाप्त हो जायेंगे।