सपने में शिवलिंग देखना मिलता है मनचाहा फल और दूर होंगे सारे अनर्थ!

सपने में शिवलिंग देखना: इंसान को रात को गहरी नींद में चला जाता है तब उनकी आखो सामने उसे जो भी दिखाई देता है उसे सपना कहते है। सपने इंसान को भविष्य में होने वाली घटनाओ का संकेत देता है। हमारे स्वप्न शास्त्र में इंसान के हर सपने का रहस्य बताया गया है। आज हम आपको बताएँगे सपने में शिवलिंग देखना आपके लिए कितना शुभ हो सकता है।

सपनो की दुनिया में आपको इस सपने की पूरी जानकारी दी गई है। सपने में शिवलिंग देखना आपके जीवन को बदल देने वाला सपना है। इंसान के जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे और खुशिया मिलेगी। इस आर्टिकल में आपको इस सपने की अलग अलग अवस्थाये बताई गई है जिसके रहस्य उस हिसाब से होते है। यह सपना आपके कोनसा शुभ संकेत लाता है आइये जानते है।

Table of Contents show

सपने में शिवलिंग देखने का क्या अर्थ होता है?

शास्त्र के अनुसार यह सपना आपके जीवन में बहुत ही लाभदायक सपना है। सपने में शिवलिंग देखना मतलब की आपको जल्द ही अपने जीवन की सभी समस्या दूर होती नजर आएगी। शिवलिंग देखने से इंसान के सभी बिगड़े हुए कार्य सफल हो जाते है। आने वाले दिनों में आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जायेगे और आपके जीवन में शांति आएगी। यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना है आइये इसे विस्तार से जानते है।

सपने में शिवलिंग देखना आपके लिए ख़ुशी की बात है। शिवलिंग को शिवजी का प्रतिक मानते है यह भगवान शिव का प्रतिमाविहीन चिह्न है इसे पार्थिव लिंग भी कहा जाता है। शिवलिंग आमतोर पर ऊपर से गोलाकार की होती है और इसे कीमती पत्थर या फिर कोई धातु से भी बनाया जाता है। श्रावण के महीने में शिवलिंग की पूजा करने से इंसान को मनचाहा फल मिलता है। शिवलिंग की पूजा करना मतलब भगवान शिव को प्रसन्न करना इसलिए इसे सपने में देखना मतलब आपको भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सपने में शिवलिंग देखने की विभिन्न अवस्था

इंसान को यह सपना लग अलग अवस्थाओं में दिखाई दे सकता है और उन सबके रहस्य उस हिसाब से होते है। जैसे की सपने मे शिवलिंग के दर्शन करना, सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना, सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना, सपने में पुरे परिवार के साथ शिवलिंग के दर्शन करना, सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना, सपने शिवलिंग के साथ साप को देखना, सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना इत्यादि। आइये इन सभी अवस्थाओं को अलग अलग रूप से जानते है।

सपने में शिवलिंग के दर्शन करना

हमारे स्वप्न शस्त्र के हिसाब से कई सपने पिछले जनम से जुड़े हुए होते है। अगर आपको सपने में शिवलिंग के दर्शन करना इसका संबंध पुर्वजन्म से भी होने की कई संभावना हो सकती है। हमारे सनातन धर्म के हिसाब से यह भी पता चलता है कि आपको आपके बुरे कर्मों की पूरी सजा मिल चुकी है और इसके साथ अब आपका बुरा समय खत्म हो गया है।

सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना

यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना हो सकता है क्युकी शिवलिंग पर जल अभिषेक करना पुण्य का काम होता है। सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना इस बात की और इशारा करता है की आपके जीवन के सभी दुःख दूर होने वाले है। इंसान के जीवन में जो भी परेशानी है वो दूर हो जाएगी और खुशिया प्राप्त होगी। आपको आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो जल्द ही आपको अच्छी नौकरी मिल जाएगी। इस नौकरी से आपकी हर जरुरत पूर्ण हो जाएगी।

यह भी पढ़े: सपने में गणेश जी को देखना क्या दूर हो जायेंगे सारे विघ्न या फिर आने वाला है कोई संकट।

सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना

आपके लिए परिवार की हर समस्या दूर होने का संकेत है। सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना आपके परिवार पर में अगर कोई वयक्ति बीमारी से जुंज रहा है तो जल्द ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। शास्त्रों के हिसाब से शिवलिंग की पूजा सबको करनी चाहिए भगवान हमारी सारी मनोकामना पूर्ण करते है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए हमे शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

सपने में पुरे परिवार के साथ शिवलिंग के दर्शन करना

यदि आपने सपने में सिर्फ शिवलिंग को देखा है तो ये शुभ माना जाता है। और इसके आलावा अगर आपने शिवलिंग के साथ साथ पुरे परिवार को शिवपूजा करते हुए या फिर शिवलिंग की अर्चना करते हुए देखा है तो ये भी एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका स्पष्ट अर्थ ये है की आप ने सारे बुरे काम छोड़ दिए है और आप भक्ति के मार्ग पर चल पड़े हो। ये सपना देखने के बाद आपके जीवन में जरूर कोई खुशखबर आएगी। सपने में पुरे परिवार के साथ शिवलिंग के दर्शन करना आपके जीवन में नयी शरुआत होने का संकेत है।

यह भी पढ़े: सपने में नंदी बैल को देखना क्या है भगवान शिव की मर्जी

सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना

शिवभक्तोंको अलग अलग शिवलिंग के भी दर्शन हो सकते है। यदि आपको सपने में सफ़ेद शिवलिंग के दर्शन करना दिखाई दिया है तो इसका अर्थ है की आपके बिगड़े हुए सभी कार्य ठीक हो जायेंगे। यह सपना आपको जल्द ही अपने कार्य में तरक्की देगा और आगे आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। इस सपने से आपके जीवन में खुशिया और समृद्धि आ सकती है जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी।

सपने शिवलिंग के साथ साप को देखना

इंसान के लिए यह सपना भाग्य के द्वार खुलने की और इशारा करता है। ऐसा सपना आपकी उन्नति और कार्य की प्रगति होने संकेत देता है। सपने में शिवलिंग के पास साप को देखना बहुत ही शुभ होता है। भविष्य में आपको ज्यादा तकलीफो का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका कार्य सफल रहेगा। यह सपना आपकी हर तकलीफ को दूर कर देगा और आपके कार्य में आने वाली हर बाधा को दूर करेगा।

अक्सर इंसान साप को देखकर डर जाता है लेकिन सपने में साप देखना बहुत ही शुभ माना गया है। इस सपने से आपको संकेत मिलता है की आप अपर आने वाली हर मुसीबत दूर हो जाएगी और आपको खुशिया मिलेगी।

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना

मान्यताओं के आधारित माना जाता है की बेलपत्र शिवलिंग पर चढाने से भगवान शिव को शांति मिलती है। बेलपत्र के तीन पत्ते आपस में जुड़े हुए होते है इससे मन शांत रहता है। सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना मतलब जल्द ही आपके परेशानी भरे मन को शांति मिलने वाली है। यह सपना आपको जल्द ही सारी परेशानी से मुक्ति देगा और आपके जीवन में शांति आने का संकेत देता है।

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना

इस सपने का अर्थ यह है की जल्द ही आपकी किस्मत चमकने  वाली है। सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना इस बात का संकेत है की आपको भविष्य में धनलाभ होने वाला है। इंसान को अपने कार्य में बहुत तरक्की मिलेगी जिससे धन की प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक संपत्ति में वृद्धि होने का इशारा इस सपने से मिलता है। यह सपना आपके लिए बहुत ही लाभकारी सपना है।

यह भी पढ़े: सपने में पार्वती माता को देखना क्या संकेत देता है आपके जीवन में?

सपने में शिवलिंग देखना सारांश

सपने में शिवलिंग देखना यह सपना आपके जीवन में क्या क्या बदलाव लाता है इसकी पूरी जानकरी हमे आपको यहाँ दी है। इस जानकरी से आपके जीवन में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओ का संकेत मिलता है। हमारी वेबसाइट सपनो की दुनिया में आपको ऐसे कई सारे सपनो की जानकरी मिल जाएगी। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए सपनो की दुनिया के साथ जुड़े रहे।

सपनो की दुनिया में दी हुई सभी जानकारी मान्यताओ पर आधारित है। और यह जानकारी हम कई लोगोने जो हमे खुदके अनुभव बताये है उस मुताबित दी जा रही है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले जानकार से एक बार जरूर सलाह ले। सपनो की दुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता।

सपने में शिवलिंग देखना FAQs

(1) सपने में शिवलिंग देखना क्या संकेत देता है?

इंसान को सपने में शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ सपना है। यह सपना जल्द ही बड़ी खुशखबर आने का संकेत देता है इस खबर से आपके जीवन के सारे दुःख दूर हो जायेगे। यह सपना जीवन में खुशिया आने की और इशारा करता है।

(2) सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना क्या होता है?

शास्त्रों में कहा गया है की शिवलिंग पर जल चढाने से तनाव भरे जीवन में शांति आती है। इंसान के जीवन में भाग दौड़ वाला कार्य है तो उसमे उसे शांति मिलेगी और नया कार्य मिलेगा जिससे वो शांति से कर सकेगा।

(3) सपने में शिवलिंग के पर साप देखने का क्या मतलब है?

यह सपना इंसान को अशुभ संकेत देता है। शिवलिंग के पास साप देखने का मतलब है भगवान शिव आपसे नाराज है आप कोई गलत कार्य कर रहे है तो आपको वो बांध करदेना होगा। यह सपना आपको मुसीबत आने के पहले का संकेत है की आपको सच्चे और अच्छे कार्य करने शरू कर देना चाहिए।

(4) सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने से क्या होता है?

बेलपत्र चढाने से भगवान शिव को शांति मिलती है। यह सपना आने वाली परेशानी से शांति देगा आपके व्यापार में होने वाली परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी ऐसा शुभ संकेत मिलता है।

(5) सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना क्या संकेत देता है?

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना यह संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई ऐसा कार्य मिलेगा जिससे आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। यह सपना इंसान को बड़े बड़े कार्य करने का मौका मिलने की और इशारा करता है।

(6) सपने में शिवलिंग की पूजा करना क्या दर्शाता है?

शिवलिंग पूजा करना बहुत ही शुभ शगुन होता है। सपने में शिवलिंग की पूजा करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। यह सपना आपके परिवार की रक्षा करेगा और आने वाली सभी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

(7) शिवलिंग किस चीज की बनायी जाती है?

शिवलिंग बनाने के लिए कोई कीमती पत्थर या धातु का उपयोग किया जाता है। शिवलिंग आकर ऊपर के गोलाकार होता है जो मूर्तितल पर स्तापित किया जाता है। शिवलिंग की  पूजा करने से बहुत ही कीमती और अच्छा फल प्राप्त होता है।

(8) अगर कोई महिला शिवलिंग की पूजा करे तो  क्या होता है?

कहा जाता है की अगर कोई महिला शिवलिंग की पूजा करे तो मनचाहा फल प्राप्त होता है। और अगर कुवारी लड़किया शिवलिंग की पूजा करती है तो उसे आदर्श और बुद्धिमान वर प्राप्त होता है।

RELATED ARTICLE

VIEW ALL

Tags

  • Sapne Me
  • Sapne Me Kya Dekha
  • Dreams
  • God Dream
  • Sapno Ki Duniyaa
  • सपने में शिवलिंग दिखने का क्या मतलब है?
  • Sapne me shivling dikhna
  • Sapne Me Shivling Darshan
  • क्या है सपने में शिवलिंग दिखने का मतलब?
  • सपने में शिवलिंग को देखा
  • सपने में शिवलिंग दिखाई देने का क्या अर्थ होता है?
  • Sapne me shivling dekhne ka arth?
  • क्या उपाय करे जब रातमे सपने में शिवलिंग के दर्शन हो?
  • Sapne me shivling dekhne ke baad kya upay kre?
  • सपने में पुरे परिवार के साथ शिवलिंग के दर्शन होने से क्या होगा?
  • Sapne parivar ke sath shivling dekhne ka arth kya hota hai?
  • सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखने का अर्थ?
  • Sapne me safed shivling dekhne ka arth kya hota hai?
  • सपने में हुए शिव मंदिर के दर्शन होना
  • Sapne me shiv mandir ke darshan hona
  • सपने मे शिवलिंग के दिखने से क्या लाभ होगा?
  • Sapne me shivling dikhne se kya labh hoge?
  • सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना
  • Sapne Me Shivling Par Jal  Abhishek Karna
  • सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना
  • Sapne Me Shivling Ki Pooja Karna
  • सपने शिवलिंग के साथ साप को देखना
  • Sapne Me Shivling Ke Sath Saap Ko Dekhna
  • सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना
  • Sapne Me Shivling Par Belpatra Chadhana
  • सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना
  • Sapne Me Shivling Par Dudh Chadhana