Sapne Me Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी ने दिए हैं दर्शन, तो जान लें...

1. सपने में हनुमानजी को देखना

इसका मतलब है आपको कुछ ही दिनों में अच्छे समाचार मिलने वाले है बहोत ही जल्द सब ठीक हो जायेगा  सपने में हनुमान जी का दिखाई देना यानि आपका बिगड़ा काम सुघर जायेगा।

2. सपने में हनुमान जी का मंदिर देखना

आपने भगवन से कुछ मांगने के लिए मन्नत रखी होगी जो आपने पूरी नहीं की है अगर सपने में हनुमानजी का मंदिर आया है तो ये संकेत देता है की आपको आपकी मन्नत पूरी करनी है।

3. सपने में हनुमान चालीसा बोलना

आपके ऊपर बहोत बड़ा खतरा आने वाला होगा वो टल जायेगा हमें जब भी डर लगता है तो हम हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर देते है जिससे हमारा डर दुर हो जाता है।

4. सपने में हनुमान जी का नाम लेना

आपका कोई पुराना  कोर्ट कचेरी का  काम अटका होगा जो पूरा हो जायेगा और उसमे आप की जीत होगी और आपका  कोर्ट के चक्कर लगाना बांध हो जायेगा और जो भी आपके जीवन में मुश्केली और समस्या आएगी वो हनुमान जी का नाम लेने से दूर हो जाती है

5. सपने में हनुमान जी से बात करना

आप के घर में कोई बड़ा जगडा हुआ है आप उसे सुलझाना चाहते हो इसलिए आप को सपने में हनुमानजी से बात करना दिखाई देता है।

6. सपने में हनुमान जी की पूजा करना

आपके कोई काम या नौकरी नहीं है तो  जल्द ही आपके पास कोई अच्छा काम आने वाला है और नौकरी लगने वाली है पूजा और प्राथना करने से हमारे सारे काम आसान हो जाते है।

7. सपने में हनुमान जी की गदा देखना

आप की किसी के साथ दुश्मनी में लड़ाई हो रही होगी तो हनुमानजी आपकी उससे रक्षा करेंगे हनुमानजी की गदा से तो सब डरते है सपने में  हनुमान जी की गदा दिखाई दे तो डरने की बात नहीं है वो सदैव हमारी रक्षा करेंगे।

8. सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना

आपने हनुमानजी से कुछ माँगा हगा जो  हनुमान जी आपको बहोत ही जल्द देने वाले है और आपकी इच्छा पूरी करेंगे आप बहोत ही भाग्यशाली हे जो आपको सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना नसीब हुआ है।

9. सपने में हनुमान जी  को उड़ते हुए देखना

सपने में हनुमान जी को उड़ते देखने का मतलब ऐ होता है की आपको भी किसी काम में अच्छा स्थान प्राप्त होगा सपने में हनुमान जी को उड़ते देखा है तो आपकी भी नौकरी में  तरक्की होगी।

10. सपने में हनुमान जी की आरती करना

बहोत लम्बे समय से आपके घर में कोई आपका अपना बीमार है वो ठीक हो जायेगा सपने में हनुमान जी आपको संकेत देते है की आपका परिवार ठीक हो जायेगा और आपके परिवार की सारी परेशानी दूर हो जाएगी।

If you liked the story, then kindly share and spread the love. Follow Sapno Ki Duniyaa for more updates.

Sapne Me Hanuman Ji: हनुमान जी दिखें है इस 10 अवस्था में, तो जान लें...