सपने में मंदिर आपको अलग अलग तरीके से दिखाई दे सकते है और आपको किसी संकेत की और इशारा करता है। मंदिर जैसी पवित्र जगह आना तो अच्छा होता है जिससे जीवन की सारी समस्या दूर हो जाती है और मन शांत रहता है।
अगर इंसान ने कोई मनोकामना रखी है और वो जल्द ही पूर्ण होने वाली होगी इसलिए आपको ऐसा सपना आ सकता है। यदि इंसान मंदिर में पूजा पाठ करता है तो उनके सारे कार्य पूर्ण हो जायेंगे और आसान हो जायेगे।
आपके लिए और आपके परिवार के लिए बहोत ही शुभ संकेत है। अगर आपको ऐसा सपना आये आपके परिवार में कभी भेदभाव की भावना नहीं होगी यानि पूरा परिवार हमेशा साथ में रहेगा परिवार में शांति बनी रहेगी।
आपका भविष्य बदल देने वाला सपना है। उस इंसान का पुराना कारोबार बंध पड़ा है और इस वजह से वो परेशान है तो वो जल्द ही तेजी से फिर से शरू होने वाला है ऐसा संकेत आपको मिलता है।
इंसान को मनचाहा फल मिल सकता है जिससे जीवन में आने वाली हर समस्या से लड़ने की हिम्मत मिलेगी जिससे उनके संतान को आने वाले दिनों में कठनाईओ का सामना न करना पड़े और उनका जीवन आराम से गुजार सके।
यह सपना आता है उसे आने वाले दिनों में बहोत बड़ी नौकरी मिलने वाली है। उस व्यक्ति का स्थान बड़े लोगो के साथ में होगा उनसे काम करने की प्रेरणा मिल सकती है। समाज में उस व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ जायेगा लोग आपकी प्रगति और उन्नति की चर्चा करेंगे।
यानि आपके जीवन में बहोत सारा धन लाभ होने वाला है ऐसा शुभ संकेत यह सपना देता है। मंदिर में दान पुण्य करने से भगवान हमारी सारी इच्छाये पूरी करते है हम भगवान को जो भी दान करते है उससे कई ज्यादा वो हमे देते है।
इसका अर्थ यह है की आपने किसी नौकरी के लिए काफी मेहनत की होगी और उसमे आपको पसंद किया जायेगा। आपको उस नौकरी की बहोत आवश्यकता होगी जिससे उस इंसान की जरुरत पूरी हो सके यह सपना बहोत ही शुभ सपना है।
।