ऐसी पवित्र नदी का सपना आना बहोत ही शुभ होता है। आपके जो भी कार्य अटके होंगे वो पूर्ण हो जायेगे। ऐसी पवित्र जगह का सपना जिस व्यक्ति आता है उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जायेंगे। यमुना नदी आपको बहोत सारे रूप में दिखाई दे सकती है और सबको कोई न कोई संकेत जरूर देती है।
तट पर बैठना इस बात का संकेत देता आपका कोई कार्य रुका है उसमे कोई अड़चन आ रही है तो वो जल्द ही दूर हो जाएगी। यमुना नदी बहोत ही पवित्र और शुद्ध है उसके तट पर बैठना मतलब आपके हर समस्या का समाधान हो जायेगा।
स्नान करने से आपके हर पाप धूल जायेंगे। जाने अनजाने में आपसे कोई ऐसा कार्य हुवा है जो गलत है तो आपको यमुना नदी में स्नान करने से हमारी गलती की माफ़ी मिल सकती है। यमुना नदी की पवित्रता से हम भी पवित्र हो जाते है उसका पानी पाइक हम हमारे अंदर की जो गंदकी होती है वो साफ हो जाती है।
आपको किसी से लड़ाई या जोर जबरदस्ती करने के जरुरत नहीं पड़ेगी आपका कोर्ट का फैसला शांति से आपके हाथ में आ जायेगा। आपका सारा टेंशन दूर हो जायेगा और आप अपना कार्य फिर से शांति पूवक शुरू कर पाएंगे।
ऐसा सपना आपको आपकी गलती सुधार ने का अवसर देता है आपको ऐसे गलत कार्य करने से रोकने के लिए ऐसा सपना आता है। लेकिन आपने किसी के साथ गलत किया है तो आपको जल्द से जल्द अपनी गलती सुधार लेनी चाहिए और उनसे माफ़ी मांग कर खुद को मुसीबत में डूबने से बचा लेना चाहिए।
आपने किसी से छल कपट करके धन कमाया है तो आपको आगे चलके बहोत सारी परेशानी का सामना करना पड सकता है। आपने जितना भी धन कमाया है इससे कई ज्यादा आपका नुकशान हो जायेगा इस लिए आपको ऐसा कार्य बंध कर देना चाहिए।
जिस व्यक्ति को ऐसा सपना आता है उसके परिवार में जो भी परेशानी आयी है वो जल्द ही दूर हो जाएगी। इस व्यक्ति के जीवन की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी परिवार में सदा शांति और समृध्दि बनी रहेगी।
आप हर मुसीबत को पार करके अपनी मंजिल हासिल कर लेंगे। अगर आपने किसी सरकारी नौकरी या किसी उच्चे स्थान के लिए महेनत की है तो आपको उसमे कामयाबी हासिल होगी।
।