सपने में शिवलिंग दिखने का क्या मतलब है? लाभ होगा या अनर्थ? – Sapne me shivling dikhna, achha ya bura?

अगर आपने भी आज सपने में शिवलिंग को देखा है तो ये आर्टिकल आपके लिए है कई बार ऐसा होता है की रात में हम देरसे सोये हो या फिर ज्यादा अच्छी नींद आ जाये तो हमे रात में सपने आते है और ये सपने २ तरगा के होते है अच्छे सपने और बुरे सपने। आज हम इस आर्टिकल में अच्छे सपने की बात करेंगे. अगर पिछली रात आपको सपने में शिवलिंग के दर्शन हुए है तो ये बहोत अच्छा संकेत है. आपको खुश होना चाहिए क्यों की आपको इसके बाद जरूर से लाभ होगा।

आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सपनेमे शिवलिंग देखने Sapne me shivling dekhna का अर्थ समजते है।

Table of Contents show

सपने में शिवलिंग दिखाई देखने का क्या अर्थ होता है? – Sapne Me Shivling Dekhne Ka Arth?

वैसे तो इसके कई अर्थ होते है परन्तु स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने रातमें सपने में शिवलिंग देखि है, तो इसका स्पस्ठ मतलब है कि आप किसी काम में सफल होने वाले हैं। आपकी सभी मुश्किलों का अंत होने वाला है। और आपको जल्द ही कोई खुश खबर मिलने वाली है। सिर्फ यही नहीं साथ ही यह सपना आपके लिए बेहद शुभ है। यदि आपको अनेक बार या फिर एक से ज्यादा बार सपने में शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं, तो आपके ऊपर भगवान शिव की साक्षात कृपा है।

क्या ये सपना पुर्वजन्म से है जुड़ा है? – kya ye sapna pichle janam se juda hua hai?

हमारे स्वप्न शस्त्र के हिसाब से कई सपने पिछले जनम से जुड़े हुए होते है। अगर आपको सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं, तो इसका संबंध पुर्वजन्म से भी होनेकी कई संभावना ऐ हो सकती है। हमारे सनातन धर्म के हिसाब से यह भी पता चलता है कि आपको आपके बुरे कर्मों की पूरी सजा मिल चुकी है और ईसिके साथ अब आपका बुरा समय खत्म हो गया है।

सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना – Sapne Me Shivling Par Jal  Abhishek Karna

सपने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करना एक ऐसा सपना है जो भी इंसान ऐसा सपना देखता है उसके सारे पाप धूल जायेंगे उस इंसान का जीवन सुधर जाता है और अच्छे कर्म (Achhe karm) करने के लिए हर रोज उसे शिवलिंग पर जल अभिषेक करना चाहिए। जल अभिषेक करने से मन सच्चा बनता है और इंसान धर्म के मार्ग पर चलने लगता है हर रोज शिवलिंग पर जल अभिषेक करना (Shivling par jal abhishek karna) चाहिए जिससे आपके और आपके परिवार को किसी कठिन परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा उस परेशानी से निकलने के लिए हमे पुरे परिवार के साथ शिवलिंग पर जल अभिषेक करके उसकी पूजा करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: सपने में गणेश जी को देखना क्या दूर हो जायेंगे सारे विघ्न या फिर आने वाला है कोई संकट।

क्या उपाय करे जब रात मे सपने में शिवलिंग के दर्शन हो? – Kya Upay Kare Jab Raat Me Sapne Me Shivling Ke Darshan Ho?

हमारे पुरातन शाश्त्रोमें से एक स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं, और आप इसका पूरा लाभ लेना चाहते हो तो आपको अगली सुबह शिव मंदिर जरूर जाना चाहिए। साथ ही साथ आप भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सकते हो। और हमारे कई शाश्त्रो में भी लिखा हुआ है की आपको शिव मंदिर जाके भोलेनाथ का नाम जप करना और उन्हें दूध या पानी से शिवलिंग का अभिषेक सच्चे मन से करना चाहिए।

सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना – Sapne Me Shivling Ki Pooja Karna

सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना अगर आपको ऐसा सपना आता है आपके लिए बहोत ही शुभ और अच्छा सपना है महादेव की कृपा आप पर बरसी है महादेव आपसे खुश हुए है। आपके परिवार पर में अगर कोई वयक्ति बीमारी से जुंज रहा है तो जल्द ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और वो स्वस्थ हो जायेगा ऐसा संकेत आपको मिलता है। शास्त्रों के हिसाब से शिवलिंग की पूजा सबको करनी चाहिए भगवान हमारी सारी मनोकामना पूर्ण करते है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए हमे शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

सपने में पुरे परिवार के साथ शिवलिंग के दर्शन होने से क्या होगा? – Sapne Me Pure Parivar Ke Sath Shivling Ke Darshan Hone Se Kya Hoga?

यदि आपने सपने में सिर्फ शिवलिंग को देखा है तो ये शुभ मन जाता है और इसके आलावा अगर आपने शिवलिंग के साथ साथ पुरे परिवार को शिवपूजा करते हुए या फिर शिवलिंग की अर्चना करते हुए देखा है तो ये भी एक शुभ संकेत मन जाता है इसका स्पष्ट अर्थ ये है की आप ने सारे बुरे काम छोड़ दिए है और आप भक्ति के मार्ग पर चल पड़े हो ये सपना देखने के बाद आपके जीवन में जरूर कोई खुशखबर आएगी।

सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखने का अर्थ? – Sapne Me Safed Shivling Dekhne Ka Arth?

आपभी जानते हो की हमारे सनातन धर्म में कई प्रकार की शिवलिंग का वर्णन  किया हुआ है। उसीमेसे एक सफ़ेद शिवलिंग का भी अनोखा महत्त्व है। शिवभक्तोंको अलग अलग शिवलिंग के भी दर्शन हो सकते है। अगर आपको सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन हुए है तो यह इस बात का साफ़ अर्थ है की आने वाले वक्‍त में आपको या फिर आपके परिवार के किसीभी सदस्‍य को गंभीर रोग से छुटकारा मिल सकता है और आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होने वाला है। हमारे पुराणोंमें बताया गया है की जिसको कोई ठीक नहीं कर सकता उन्हें भोलेबाबा ठीक कर सकते है तो अगर आपके परिवार में भी कोई सदस्य बीमारी से जुज रहा है तो उन्हें दवाइयों के साथ साथ सफ़ेद शिवलिंग की भी पूजा करनी चाहिए।

सपने में  शिव मंदिर के दर्शन होना – Sapne Me Shiv Mandir Ke Darshan Hona

अभी तक हमने बात की शिवलिंग सपनेमे दिखने की अभी हम बात करेंगे सपने में शिव मंदिर के दिखने से क्या होता है। यदि आपने सपने में महादेव मंदिर के दर्शन किये है या फिर दर्शन करने जा रहे थे, तो यह सपना बहुत शुभ माना जाता है. सपने में भगवान शंकर के दर्शन होने का अर्थ है कि आपके और आपके परिवारके जीवन में चल रही स्वास्थय संबंधी समस्याएं जल्द ही जड़ से खत्म होने वाली होने वाली हैं। अगर आपको सपने में शिव दिखाई देते हैं, तो आप बहुत भाग्यशाली होते हैं।

सपने शिवलिंग के साथ साप को देखना – Sapne Me Shivling Ke Sath Saap Ko Dekhna

सपने शिवलिंग के साथ साप को देखना जिसे ऐसा सपना आता हे वो सोच में पड जाते है आखिर सपने में शिवलिंग के साथ साप को देखना (Sapne me shivling ke sath saap ko dekhna) ऐसा सपना देखकर डर जाते है। आपको ऐसा सपना देखकर डरने की जरुरत नहीं है ऐसा सपना आपकी उन्नति और कार्य की प्रगति की और इशारा करता है। सपने में साप आते ही डर लगता है लेकिन शिवलिंग के साथ साप को देखना सस्त्रो के मुताबित अच्छा संकेत होता है। शिवलिंग के साथ साप को देखने से भविष्य में आपको ज्यादा तकलीफो का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका कार्य सफल रहेगा।

सपने में सांप (Sapne me saap) को शिवलिंग के पास देखना बहोत ही शुभ सपना होता है इस सपने से आपका हर कार्य सफल हो जायेगा।

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना – Sapne Me Shivling Par Belpatra Chadhana

मान्यताओं के आधारित माना जाता है की बेलपत्र शिवलिंग पर चढाने से भगवान शिव को शांति मिलती है। बेलपत्र के तीन पत्ते आपस में जुड़े हुए होते है इससे मन शांत रहता है। सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना (Sapne me shivling par belpatra chadhana) मतलब जल्द ही आपके परेशानी भरे मन को शांति मिलने वाली है। यह सपना आपको जल्द ही सारी परेशानी से मुक्ति देगा और आपके जीवन में शांति आने का संकेत देता है।

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना – Sapne Me Shivling Par Dudh Chadhana

शिवलिंग पर अभिषेक करना बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना (Sapne me shivling par dudh chadhana) क्या होता है यह सवाल इंसान के मन में चल रहा है तो यह सपना जल्द ही आपके जीवन में उजाला लेकर आने वाला है। शिवलिंग पर दूध चढाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है और हमे आशीर्वाद देते है। यह सपना आपको जल्द ही आर्थिक वृद्धि होने का संकेत देता है।

यह भी पढ़े: सपने में नंदी बैल को देखना क्या है भगवान शिव की मर्जी

सपने मे शिवलिंग के देखना से क्या लाभ होगा? – Sapne Me Shivling Dekhne Se Kya Labh Hoga?

वैसे तो सपने मे शिवलिंग के दर्शन होने से कई लाभ हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा लाभ आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य को होगा। सपने में शिवलिंग के दर्शन होने के बाद आपके परिवार में यदि कोई बड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित होगा तो उसे राहत मिलेगी और स्वास्थ्य बहेतर होगा साथ ही साथ आने वाले समय में अगर कोई मुश्किल आएगी तो उससे लड़ने की शक्ति मिलेगी।

सपने में शिवलिंग देखना सारांश

यह बात आप जरूर समज ले की यहाँ दी हुई सभी जानकारी मान्यताओ पर आधारित है और यह जानकारी हम कई लोगोने जो हमे खुदके अनुभव बताये है उस मुताबित दी जा रही है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले जानकार से एक बार जरूर सलाह ले। हमारे इस सपने मे शिवलिंग को देखने का अर्थ क्या होता है आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल हररोज पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सेव कर ले।

सपने में शिवलिंग देखना FAQs

(1) सपने में शिवलिंग देखना क्या संकेत देता है?

इंसान को सपने में शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ सपना है। यह सपना जल्द ही बड़ी खुशखबर आने का संकेत देता है इस खबर से आपके जीवन के सारे दुःख दूर हो जायेगे। यह सपना जीवन में खुशिया आने की और इशारा करता है।

(2) सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना क्या होता है?

शास्त्रों में कहा गया है की शिवलिंग पर जल चढाने से तनाव भरे जीवन में शांति आती है। इंसान के जीवन में भाग दौड़ वाला कार्य है तो उसमे उसे शांति मिलेगी और नया कार्य मिलेगा जिससे वो शांति से कर सकेगा।

(3) सपने में शिवलिंग के पर साप देखने का क्या मतलब है?

यह सपना इंसान को अशुभ संकेत देता है। शिवलिंग के पास साप देखने का मतलब है भगवान शिव आपसे नाराज है आप कोई गलत कार्य कर रहे है तो आपको वो बांध करदेना होगा। यह सपना आपको मुसीबत आने के पहले का संकेत है की आपको सच्चे और अच्छे कार्य करने शरू कर देना चाहिए।

(4) सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने से क्या होता है?

बेलपत्र चढाने से भगवान शिव को शांति मिलती है। यह सपना आने वाली परेशानी से शांति देगा आपके व्यापार में होने वाली परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी ऐसा शुभ संकेत मिलता है।

(5) सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना क्या संकेत देता है?

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना यह संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई ऐसा कार्य मिलेगा जिससे आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। यह सपना इंसान को बड़े बड़े कार्य करने का मौका मिलने की और इशारा करता है।

(6) सपने में शिवलिंग की पूजा करना क्या दर्शाता है?

शिवलिंग पूजा करना बहुत ही शुभ शगुन होता है। सपने में शिवलिंग की पूजा करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। यह सपना आपके परिवार की रक्षा करेगा और आने वाली सभी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।